
Canada : जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा, अगर डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि वह हमसे लड़ाई कर सकते हैं, तो उसकी कीमत चुकानी होगी।
वामपंथी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और कनाडा के सांसद जगमीत सिंह ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है। जगमीत सिंह ने कहा कि अगर ट्रंप कनाडा पर दंडात्मक शुल्क लगाने और दोनों देशों के बीच विलय की धमकियों पर अमल करते हैं, तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।
पूरी ताकत से लड़ने को तैयार
सांसद जगमीत सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, मेरे पास डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक मैसेज है। हमारा देश सेल के लिए नहीं है, न अभी न कभी, मैं पूरे देश में रहा हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि कनाडाई लोगों को अपने देश पर गर्व है। हम इसकी हिफाजत के लिए पूरी ताकत से लड़ने को तैयार हैं।
इसकी कीमत चुकानी होगी
जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह ने कहा कि कनाडा धमकियों से पीछे नहीं हटेगा और जवाबी कार्रवाई की बात कही। सांसद जगमीत सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा, अगर डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि वह हमसे लड़ाई कर सकते हैं, तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।
पुनर्विचार कर सकते हैं
बीस जनवरी को शपथ लेने के लिए तैयार ट्रंप ने कनाडा से इंपोर्ट होने वाली चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। हालांकि, उन्होंने सुझाव दिया कि अगर ओटावा कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पर सेक्योरिटी में सुधार करता है, तो इस पर पुनर्विचार कर सकते हैं।
इस बात को खारिज कर दिया
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी तर्क दिया है कि दोनों देशों के अमेरिका में कनाडा के मिलने से टैरिफ और टैक्स कम हो सकता है। हालांकि, कनाडा के बड़े अधिकारियों ने इस बात को खारिज कर दिया। पिछले हफ्ते जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के विचार को खारिज कर दिया है। जस्टिन ट्रूडो कनाडा के अमेरिका का 51वां राज्य बनने के बारे में ट्रंप के बयानों को अमेरिक उपभोक्ताओं के लिए हाई टैरिफ की वजह से होने वाले आर्थिक नुकसान से “ध्यान भटकाने” वाला बताया।
यह भी पढ़ें : पौड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 5 की मौत, कई घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप