शेयर बाजार में आज रही तेजी, सेंसेक्स 240 अंक की तेजी के साथ 65,628 पर बंद

Share

आज, सोमवार यानी कि 4 सितंबर, सेंसेक्स और निफ्टी ने शेयर बाजार में तेजी देखी। सेंसेक्स 240 अंक की तेजी के साथ 65,628 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 93 अंक की तेजी देखने को मिली और यह 19,528 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखी गई। कोल इंडिया के शेयर में आज 4.64% की बढ़त देखने को मिली, और रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.73 रुपए पर बंद हुआ।

BSE ने जियो फाइनेंशियल सर्विस के शेयर की सर्किट लिमिट को 5% से 20% कर दिया है, जिससे अब कंपनी के शेयर में लोअर या अपर सर्किट 5% की जगह 20% पर लगेगा। आज इसके शेयर में 3.88% की बढ़त देखी गई।

इस हफ्ते, शेयर मार्केट में तीन IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफर) खुलेंगे, जिनमें रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड, जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड, और EMS लिमिटेड शामिल हैं। रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO आज से निवेश के लिए खुल गया है।

ये भी पढ़ें: होंडा एलिवेट SUV भारत में लॉन्च, एक लीटर पेट्रोल में 17km के माइलेज का दावा