आज से ओपन हो रहा है IPO, प्राइस बैंड ₹94 से ₹99, 150 शेयर्स का मिनिमम लॉट साइज

Share

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड का आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर) आज गुरुवार (24 अगस्त) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ में निवेशक 28 अगस्त तक निवेश कर सकते हैं। विष्णु प्रकाश इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इस आईपीओ में कंपनी ने 94-99 रुपए की मूल्य श्रेणी तय की है। निवेशकों को कंपनी के शेयर 4 सितंबर को डिमैट खाते में मिलेंगे और ये शेयर्स 5 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

बता दें विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम 150 शेयरों के लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर वे आईपीओ की मूल्य श्रेणी के अनुसार 99 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें कुल 14,850 रुपए का निवेश करना होगा। इसके अलावा, निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1950 शेयरों के लिए बिड कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें मूल्य श्रेणी के अनुसार 193,050 रुपए खर्च करना होगा।

बता दें GMP के हिसाब से इस IPO में इन्वेस्टमेंट करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसके अलावा कई मार्केट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इस कंपनी के IPO में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। विष्णु प्रकाश के IPO यानी पब्लिक इश्यू का साइज ₹308.88 करोड़ (31,200,000 शेयर्स) का है। यानी कंपनी इश्यू से ₹308 करोड़ जुटाएगी। इस IPO में 31,200,000 शेयर्स का फ्रेश इश्यू ही है।

ये भी पढ़ें: लाइव लोकेशन शेयरिंग वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X लॉन्च, ₹2.5 लाख से कीमत शुरू