Advertisement

iPhone 15 लॉन्च होते ही पुराने आईफोन हुए बेहद सस्ते, ₹10 हजार कम हुईं कीमतें

Share
Advertisement

एपल, आईफोन 15 सीरीज के लॉन्चिंग के बाद आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, और आईफोन 13 की कीमतों में ₹10,000 की कमी की है। कंपनी ने नए कीमतों को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट किया है। इसके साथ ही, एपल ने आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्रो मैक्स, आईफोन 13 मिनी, और आईफोन 12 को डिस्कंटीन्यू कर दिया है, और उन्हें वेबसाइट से हटा दिया है। अब बायर्स प्रो सीरीज में केवल इस साल लॉन्च हुए आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स ही उपलब्ध हैं।

Advertisement

बता दें ऐसे में अब iPhone 14 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये रह गई है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये रह गई है। वही 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है। वही iPhone 14 Plus के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये हो गई है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 89,990 रुपये में खरीद पाएंगे। 512 जीबी वेरिएंट को 1,09,990 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन की खरीद पर यूजर्स को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 8000 रुपये की छूट दी जा रही है।

ये वाले पुराने आईफोन हुए सस्ते

मॉडललॉन्च प्राइसनया रेटअंतर
iPhone 13 128GB₹69,900₹59,900₹10,000
iPhone 13 256GB₹79,900₹69,900₹10,000
iPhone 13 512GB₹99,900₹89,900₹10,000
मॉडललॉन्च प्राइसनया रेटअंतर
iPhone 14 128GB₹79,900₹69,900₹10,000
iPhone 14 256GB₹89,900₹79,900₹10,000
iPhone 14 512GB₹109,900₹99,900₹10,000
मॉडललॉन्च प्राइसनया रेटअंतर
iPhone 14 Plus 128GB₹89,900₹79,900₹10,000
iPhone 14 Plus 256GB₹99,900₹89,900₹10,000
iPhone 14 Plus 512GB₹119,900₹109,900₹10,000

ये भी पढ़ें:आज टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग, नए डिजाइन के साथ SUV में कई एडवांस्ड फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *