Gold Price Update: शादियों के सीजन में सोने खरीदारों के लिए खुशखबरी, इतना सस्ता हुआ सोना

Gold Price Update: आजकल देशभर में शादी-विवाह समेत तमाम तरह के शुभ कार्यों के लिए शुभ लग्न जारी है. इसीलिए सभी लोग अपनी खरीदारी करने में लगे हुए हैं. अगर आप भी इस टाइम सोने और चांदी की शॉपिंग करना सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है.
बता दें कि पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना जहां सस्ता हुआ वहीं चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 293 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से सस्ता हुआ तो चांदी 509 प्रति किलो की दर से महंगी हुई।
पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 52660 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 61829 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं इससे पहले के कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 19 नंवबर 2022 (शुक्रवार) को सोना 52953 रुपये और चांदी 61320 के स्तर पर बंद हुई थी।
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। चांदी 437 रुपये की गिरावट के साथ 61829 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 566 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 62266 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी