राज्य

महाराष्ट्र में बस हादसा, जिंदा जलने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जहाँ रात भीषण हादसा हो गया। जहाँ शुक्रवार देर रात लगभग 1:35 बजे बस का टायर फट गया और एक खंभे से टकरा गया। जिससे बस पलट गई। यहां बुलढाणा में नागपुर से पुणे जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें 25 की जलने से मौके पर मौत हो गई। इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बस ड्राइवर किस्मत वाला रहा और उसकी जान बच गई। फिलहाल वो पुलिस हिरासत में बताया जा रहा है। बस ड्राइवर ने कहा कि बुलढाणा शहर में समृद्धि-महामार्ग एक्सप्रेसवे पर सुबह लगभग 1:35 बजे बस का टायर फट गया और एक खंभे से टकरा गया, जिससे बस पलट गई।
उधर बुलढाणा जिला कलेक्टर ने कहा कि शवों की डीएनए जांच की जाएगी, जिसके बाद सभी शवों कों परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
पुलिस का कहना है कि इससे फ्यूल टैंक को नुकसान पहुंचा और डीजल लीक होने लगा, जिससे भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इस बस में 33 यात्री सवार थे, जिनमें से सिर्फ आठ बच पाए, इनमें से चार को चोटें आई हैं। बस में स्टाफ के तौर पर दो ड्राइवर और एक क्लीनर भी थे। हादसे में जान गंवाने वालों में एक ड्राइवर भी शामिल है। क्लीनर और एक अन्य ड्राइवर भाग्यशाली रहे और उनकी जान बच गई।

ये भी पढ़े: Delhi: PWD के एक गड्ढे ने ले ली ऑटो चालक की जान, मचा कोहराम

Related Articles

Back to top button