राजस्थान के बाड़मेर में BSF के वाहन और ट्रेलर की भिड़ंत, 2 जवानों की मौत, 5 घायल

भारत-पाकिस्तान बार्डर स्थित बाड़मेर जिले के चौहाटन थाना इलाके में शुक्रवार रात को BSF के वाहन और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि BSF के वाहन के परखच्चे उड़ गए। साथ ही हादसे में BSF के दो जवानों की तो मौत हो गई और 5जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और उन 5 जवानों में भी दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है जिसके बाद उन लोगों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा बाड़मेर-चौहटन सड़क मार्ग पर चौहटन आगौर बस स्टैंड के पास हुआ. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की 83वीं बटालियन के 7 जवान अपने ऑफिशियल वर्क के लिए सेड़वा से बाड़मेर आ रहे थे। इस दौरान चौहटन कस्बे के निकट ही बीएसएफ के वाहन और सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की आमने सामने भिडंत हो गई। इस हादसे में सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 5 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
हादसे के बाद जैसे ही पुलिस प्रशासन को सूचना मिली वैसे ही तुरंत हादसे वाली जगह पहुंचकर पुलिस की टीम ने जवानों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चार जवानों को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।