डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान, बोले… सपा के लिए मुसलमान बिरयानी के तेजपत्ता जैसे

Brajesh Pathak to Muslims : मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में मुसलमानों की हालत तेज पत्ता जैसी हो गई है. जिसे बिरयानी बनने के बाद सबसे पहले चाट कर अलग कर दिया जाता है.
‘सपा ने कोई मुख्य पद नहीं दिया’
सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जैसे बिरयानी में पड़े अन्य सभी मसालों को आप खाते हो उनका स्वाद लेते हो वैसे ही समाजवादी पार्टी मुसलमानों को बिरयानी में पड़े तेज पत्ते की तरह चाट कर अलग कर देती है. समाजवादी पार्टी में उन्हें कोई मुख्य पद नहीं दिया जाता.
‘बीजेपी में मुसलमानों को मिलेगा सम्मान’
उन्होंने कहा कि बिरयानी बनने के लिए तेज पत्ता बहुत जरूरी है. आपने भी सपा को समर्थन देकर उनकी सरकार बनवाई लेकिन सपा ने आपको बिरयानी का तेज पत्ता समझा और अलग कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं यहां मुस्लिम भाइयों से कहने आया हूं कि वे भाजपा से जुड़ें. बीजेपी में उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा. उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकेगा. हिन्दू मुस्लिम एक होकर विरोधी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की.
रिपोर्टः मोहम्मद आलिम, संवाददाता, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी और हथियारों के गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप