Delhi : सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास तेज धमाका, जांच में जुटी पुलिस

Blast in Delhi
Share

Blast in Delhi : दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह लगभग 7:40 बजे एक संदिग्ध धमाका हुआ, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ और इसके बाद धुएं का गुबार भी उठता देखा गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पास में खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए।

मौके पर पहुंची जांच टीम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल को सील कर दिया गया है और एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है ताकि यह जांचा जा सके कि धमाका किस कारण से हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम भी आग लगने की आशंका के चलते वहां पहुंच गई।

इलाके में दहशत

हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। धमाके के बाद लोगों में दहशत फैल गई, और आस-पास के इलाके में अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, सुबह 7:47 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। घटनास्थल पर पुलिस, क्राइम ब्रांच और बम निरोधक दस्ते की टीम जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही धमाके के सही कारणों का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें : Bihar : ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने नहीं सुनी गुहार, की बदलसूकी, गुस्से में आए युवक ने तोड़ दी अंगुली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप