
BJP Membership: बीजेपी अगले महीने से नया सदस्यता अभियान शुरू कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 सितंबर को पीएम मोदी को पार्टी का पहला सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी मिस्ड कॉल के माध्यम से बीजेपी के सदस्य बनेंगे.
वहीं बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, सदस्यता अभियान की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पीएम मोदी की सदस्यता के नवीनीकरण के साथ होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान प्रत्येक 5-6 साल के बाद चलाया जाता है. भाजपा के संविधान के अनुसार सभी मौजूदा सदस्यों को भी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराना होता है.
BJP Membership: दो चरणों में चलेगा सदस्यता अभियान
बता दें कि सदस्यता अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा. पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने मीडिया को जानकारी दी है कि, पहला चरण 2 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा. वहीं दूसरे चरण की शुरूआत एक सप्ताह के बाद होगी और इसका समापन 15 अक्टूबर को होगा.
ये भी पढ़ें- Kolkata: सड़कों पर 6 हजार पुलिसकर्मी, ड्रोन से निगरानी, नबन्ना मार्च से पहले कोलकाता में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप