Kolkata: सड़कों पर 6 हजार पुलिसकर्मी, ड्रोन से निगरानी, नबन्ना मार्च से पहले कोलकाता में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Kolkata: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद से देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन जारी है. इस बीच पश्चिम बंगा छात्र समाज नाम के संगठन ने नबन्ना अभियान का आह्वान किया है. बता दें कि मंगलवार 27 अगस्त को पश्चिम बंगा छात्र समाज नाम के संगठन द्वारा नबन्ना अभियान के तहत रैली निकाली जा रही है
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नबन्ना अभियान को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके लिए शहर में 6000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही 19 पॉइंट पर बैरिकेड लगाए गए हैं. कई अहम जगहों पर 5 एल्युमीनियम बैरिकेड लगाए गए हैं. नबन्ना भवन के बाहर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इसके साथ ही नबान्न भवन के चारों ओर डीसीआरएफ के 160 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है.
बता दें कि कोलकाता में पहले ही से ही कई जिलों से अतिरिक्त बल बुला लिया गया है. हालात को नियंत्रित करने के लिए कॉम्बैट फोर्स, आरएएफ, क्यूआरटी, एचआरएफएस, वाटर कैनन की तैनाती की गई है. वहीं पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजकों से रैली में नेतृत्व करने वाले नेताओं की जानकारी मांगी है.
Kolkata: TMC ने साधा निशाना
टीएमसी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए अशांति भड़काने और राजनीतिक अस्थिरता लाने की प्रयास का आरोप लगाया है,
ये भी पढ़ें- Champai Soren: चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में होंगे शामिल, असम CM हिमंता ने जानकारी दी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप