BIHAR: आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत

घटना की जानकारी देता ग्रामीण।
औरगांबाद(AURANGABAD) में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। बिजली गिरने से यहां छह लोगों की मौत हो गई तो वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई लोग घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज
औरंगाबाद के विभिन्न प्रखंडो में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग की मौत हो गई है। गोह प्रखंड के बन्दया थाना के बक्सर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 किशोर समेत 3 लोगों को मौत हो गई। रफीगंज प्रखंड के शारदा विगहा गांव में पशु चराने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं देव तथा कुटुंबा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोग की मौत हो गई। कई लोग बज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस भी गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
रिपोर्ट: दीनानाथ मौआर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार
ये भी पढ़ें:भागलपुर पहुंचे शहनवाज बोले, RJD और JDU की जोड़ी बेमेल