Bihar

Bihar News: नीतीश कुमार ने दिया उपहार, अब जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कर सकेंगे फर्स्ट AC में यात्रा…

Bihar News: नीतीश सरकार ने बिहार के त्रि-स्तरीय जन प्रतिनिधियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब ये जनप्रतिनिधि इस उपहार से समान श्रेणी की रेलगाड़ियों में यात्रा कर सकेंगे। नई व्यवस्था में ये सुविधाएं विभिन्न जनप्रतिनिधियों को उनकी वरीयता पर दी जाएगी। अब जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष फर्स्ट क्लास एसी में यात्रा कर सकेंगे। 2.25 लाख लोगों को नीतीश सरकार की इस कार्रवाई से लाभ मिलेगा।

Bihar News: CM नीतीश ने क्यों लिया ये निर्णय

नीतीश सरकार ने जिला परिषद से पंचायत तक के प्रतिनिधियों को एक विशेष उपहार दिया है, जिसके तहत वे फर्स्ट क्लास से थर्ड एसी तक की यात्रा कर सकेंगे। सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है, क्योंकि महंगाई में अचानक बढ़ोतरी और त्रिस्तरीय पंचायत समिति के साथ-साथ ग्राम कचहरियों के लगभग सवा दो लाख जनप्रतिनिधियों की भूमिका बढ़ गई है। त्रिस्तरीय पंचायत समिति के सदस्यों और ग्राम कचहरियों के जनप्रतिनिधियों को भी बिहार सरकार ने ये महत्वपूर्ण उपहार दिया है।

यात्रा करने से पहले लेनी पड़ेगी अनुमति

अब जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख, मुखिया और सरपंच फर्स्ट एसी बोगी में सफर कर सकेंगे, जबकि जिला परिषद सदस्य और उपाध्यक्ष सेकेंड एसी बोगी में सफर कर सकेंगे। ये सुविधाएं पंचायत समिति के सदस्यों के अलावा उप सरपंच और पंच को भी दी गई हैं। अब उन्हें थर्ड एसी में जाना होगा। इस संबंध में बुधवार को पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह ने आदेश दिया है।

सरकारी आदेश के अनुसार, यात्रा करने से पहले त्रिस्तरीय पंचायत समिति और ग्राम कचहरियों के जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। यह पहल भी वित्त विभाग ने मंजूर कर दी है, साथ ही राशि भी दी गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar: JDU सांसद ने की लोकसभा में पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग, नीतीश कुमार पर कही ये बात…

Related Articles

Back to top button