गडकरी ने बिहार में किया कार्यक्रम संबोधित, बोले “2029 तक बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों का नेटवर्क अमेरिका…”

Bihar News

Bihar News

Share

Bihar News: बिहार में बोधगया में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय जनता पार्टी 2029 में केंद्र की सत्ता में 15 साल पूरे करेगी और तब तक बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा। देश में कई बड़े एक्सप्रेसवे और सड़कों का काम चल रहा है और बिहार की सड़कों की हालत भी सुधरने वाली है।

बिहार को गया में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों को संबोधित करते हुए दावा किया कि 2029 में बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा। साथ ही कहा, “हमारी सरकार सड़क आधारभूत संरचना के मामले में तेजी से प्रगति कर रही है और यह बिहार में भी देखने को मिल रहा है, मैं वादा करता हूं कि मौजूदा पांच साल के कार्यकाल के बाद, जब हम सत्ता में 15 साल पूरे कर लेंगे, तो बिहार का सड़क नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा।”

1600 किलोमीटर सड़क निर्माण

गडकरी ने आगे कहा कि हम बुद्ध सर्किट के हिस्से के रूप में 22,000 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 1600 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर रहे हैं। जिसमें 1100 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है और अगले वर्ष की शुरुआत तक 370 किलोमीटर का काम पूरा हो जाएगा।

इस मौके पर उन्होंने 3,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-20 का बख्तियारपुर-रजौली खंड और रजौली से हल्दिया तक सड़क चौड़ीकरण शामिल है। इससे झारखंड और बिहार के बीच संपर्क बेहतर होगा और नवादा जिले के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : मणिपुर हिंसा पर बोले CM बीरेन सिंह, “मैं अवैध प्रवासियों का मुख्यमंत्री…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप