Bihar Crime: हिट लिस्ट में शामिल कुख्यात मंटू चढ़ा पुलिस के हत्थे

Bihar Crime: बिहार पुलिस ने गोपालगंज जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल और 8 हजार का इनामी कुख्यात मंटू को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है साथ ही एरिया को लोगों ने राहत की सांस ली है। मंटू श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की अगर बात किया जाय तो हर बार बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाया करता था।
Bihar Crime: चकमा देने में माहिर
पुलिस इसके साथियों को तो गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा देती थी लेकिन मंटू श्रीवास्तव हर बार चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। कुख्यात अपराधी वर्ष 2013 से ही चर्चा में रहा है। इसके ऊपर लगभग 9 से ज्यादा हत्या लूट रंगदारी आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। साल 2020 में गोपालगंज के तत्कालीन एसपी मनोज तिवारी के कार्यकाल के दौरान मंटू श्रीवास्तव के यहां से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुआ थाकुख्यात मंटू श्रीवास्तव लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था और राजधानी पटना से अपना सिंडिकेट चलाता था। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस अपराधी की सूचना देने वाले को 8000 रुपए देने का ऐलान कुछ सप्ताह पूर्व ही किया था।
ये भी पढ़ें- National Security: 300 आतंकवादी J&K में घुसपैठ की फिराक में, BSF ने दी जानकारी