Bihar Crime: बहन की प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन-बहनोई को मारी गोली, दोनों का इलाज जारी

Bihar Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया से एक संसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपनी बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसके पति को गोली मार दी। इसके बाद घायल स्थिति में दोनों को उपचार के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है। घटना बेतिया के चनपटिया थाना के सिरसिया ओपी के सबया कुर्द गांव की है।
Bihar Crime: दो महीने पहले किया था प्रेम विवाह
सबया कुर्द गांव की रहनेवाली नंदनी कुमारी ने दीपू महतो से कुछ हफ्ता पहले ही प्रेम विवाह किया है। लेकिन इस प्रेम विवाह से लड़की का भाई अभिनंदन कुमार गुस्से में था। यही कारण है कि आरोपी भाई ने अपनी बहन के साथ ही अपने बहनोई को गोली मारकर मौत के घाट उतारने की कोशिश की। दोनों घटना के वक्त एक ही बाइक से सवार होकर बाजार से घर लौट रहे थे। इस घटना में लड़की को सीने में और लड़के को गर्दन पर गोली लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बेतिया पुलिस पहुंच गई और पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गईं।
(रिपोर्ट- परवेज आलम, बेतिया, बिहार)
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Case: ट्रायल कोर्ट को करना है फैसला, परिसर हिंदू या मुस्लिम का धार्मिक स्थल