Bihar : ‘दोषी अभियंताओं पर होगी कार्रवाई…’,पुल गिरने पर बिहार जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव बोले

Bihar : बिहार में बारिश की वजह से पुल गिर रहे हैं। यही वजह है कि विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने मीडिया से बात की और उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान संबंधित अभियंताओं ने इस नदी पर अवस्थित पुलिया को सुरक्षित रखने के लिए एहतियातन कदम नहीं उठाया है।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पुल गिरने का जो मामला सामने आया है। उससे यह प्रतीत हो रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान संबंधित अभियंताओं ने इस नदी पर अवस्थित पुलिया को सुरक्षित रखने के लिए एहतियातन कदम नहीं उठाया है और पूरी तरह लापरवाही बरती गई है. साथ ही यह भी प्रतीत हो रहा है कि संरचनाओं में पिलर के समीप तकनीकी रूप से संतुष्ट होने के उपरांत ही खुदाई का काम किया जाना चाहिए था, जो इसके लिए प्रथम दृष्टया में इस कार्य को देख – रेख करने वाले संबंधित अभियंता की जवाबदेही दिख रही है।
इस पुल के निर्माण : अपर मुख्य सचिव
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस पुल का निर्माण माननीय मुख्यमंत्री ने 2023 में गोपालगंज जिला में किए गए समाधान यात्रा के दौरान आवेदनों के संज्ञान में लिया था और गोपालगंज-सीवान एवं सारण के 170 किलोमीटर की लंबाई और 19 मीटर की चौड़ाई और 3 मीटर के गाद निकासी के कार्य करने की योजना की स्वीकृति दी थी। इस पुल के निर्माण करने वाले अभियंता और संवेदक पर कड़ी कर्रवाई होगी। जांच भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Rajasthan Politics: मंत्री पद से किरोड़ीलाल मीणा ने दिया इस्तीफा, चुनाव परिणाम के बाद निभाया अपना वचन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप