Bihar: पटना में स्टेशन कैंपस में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

Bihar: अपराध का ग्राफ बिहार में तेजी से बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला राजधानी पटना से है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन के निकट एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद फतुहा राजकीय रेल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को PMCH में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Bihar: क्या करता था युवक, कैसे हुई थी हत्या
दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना से स्टेशन परिसर के आसपास हड़कंप मच गया, और मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। घटना के बाद फतुहा डीएसपी सियाराम यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। मृतक का नाम फग्गू यादव था, जो सालिमपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव का निवासी था और दूध बेचता था। बताया जा रहा है कि फग्गू यादव हर दिन अपने गांव से दूध लेकर राजगीर-दानापुर ट्रेन से फतुहा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर उतरा था।
उस समय पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उसे घेरकर गोली मार दी। उस समय अपराधियों ने उसे एक के बाद एक तीन गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही मर गया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से भाग गए। हत्या का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। हथियारबंद अपराधियों ने घटना को आपसी रंजिश में ही अंजाम दिया है, ऐसी आशंका है।
मौके पर मौजूद फतुहा डीएसपी सियाराम यादव ने पूरे मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही पूरा मामला सुलझा लिया जाएगा। डीएसपी ने जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया। डीएसपी ने कहा कि मामला फतुहा रेल थाने का है और पुलिस को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।