
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के ऐलान के साथ ही इंडिया और भारत को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट के जरिए टीम इंडिया की जर्सी पर भारत लिखवाने की बात कही थी। इसके बाद एक यूजर ने कुछ ऐसा लिख दिया कि सहवाग ने उस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अनुभवी क्रिकेटर वीरेंद्र स्वैग ने बुधवार को देश के अंग्रेजी नाम ‘इंडिया’ को आधिकारिक उपयोग में ‘भारत’ से बदलने के विवाद पर प्रतिक्रिया दी। सहवाग ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्र के नाम के रूप में ‘भारत’ के उपयोग की वकालत को राजनीतिक एजेंडे के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘जब लोग यह सोचते हैं कि हमारे राष्ट्र को भारत के रूप में संबोधित किया जाना चाहिए, तो इसे एक राजनीतिक चीज के रूप में देखा जाता है।’ यूजर्स के रिप्लाई पर पूर्व क्रिकेटर ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि, मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। पिछले दो चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया।’
उन्होंने आगे लिखा कि, ‘मेरा विचार है कि हर एंटरटेनर और खिलाड़ी को राजनीति में नहीं आना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर अपने अहंकार और सत्ता की भूख के लिए ही आते हैं। वह लोगों के लिए मुश्किल से ही समय निकाल पाते हैं, कुछ इनसे हटकर भी हैं। मुझे क्रिकेट से जुड़ना और कॉमेंट्री करना पसंद है और पार्ट टाइम एमपी बनने की मैं थोड़ी सी भी इच्छा नहीं रखता हूं।
सहवाग ने कहा कि उनकी कभी कोई राजनीतिक आकांक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि, ‘अगर हमें एक राष्ट्र के रूप में ‘भारत’ नाम से संबोधित किया जाए तो इससे मुझे बहुत संतुष्टि मिलेगी।’ इससे पहले मंगलवार को सहवाग ने बीसीसीआई से आगामी एकदिवसीय विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर भारत के बजाय ‘भारत’ अंकित करने का आग्रह किया था और बीसीसीआई सचिव जय शाह को टैग किया था।
इंडिया अंग्रेजों का दिया हुआ नाम है
उन्होंने लिखा कि ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हमारे अंदर गर्व पैदा करे। इंडिया अंग्रेजों का दिया हुआ नाम है और हमारे देश का मूल नाम ‘भारत’ है। सहवाग की सोशल मीडिया पोस्ट को समर्थन के साथ-साथ कड़ी आलोचना भी मिली, कुछ यूजर्स ने उन्हें इस मांग के लिए ट्रोल भी किया कि और कहा कि उन्होंने देश के लिए खेलते समय यह मांग क्यों नहीं की।
ये भी पढ़ें- दस गुना दामों पर बिक रही वर्ल्ड कप की टिकटें, फैंस बोले चल रही है कालाबाजारी