यूपी: इस्तीफे की अटकलों के बीच राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने दिया ये जवाब

Share

इस्तीफे के सवाल पर दिनेश खटीक ज्यादा कुछ नहीं बोले। बस गाड़ी में बैठते समय उन्होंने सिर्फ एक लाइन में अपना जवाब दिया।

राज्यमंत्री दिनेश खटीक
Share

तबादलों को लेकर नाराज चल रहे जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर ने मंगलवार रात सत्ता के गलियारों में हलचल मचा दी।मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल की बैठक में भी वे शामिल नहीं हुए थे। इस मसले को बुधवार की सुबह अफवाह उड़ी कि दिनेश खटीक ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि, बुधवार को मीडिया से बात करते हुए जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक अभी ऐसी खबरों को इनकार कर रहे हैं।

इस्तीफे के सवाल पर दिनेश खटीक ज्यादा कुछ नहीं बोले। बस गाड़ी में बैठते समय उन्होंने सिर्फ एक लाइन में अपना जवाब दिया। दिनेश खटीक ने इस्तीफे को लेकर कहा कि कोई विषय नहीं है। लेकिन उनके हाव-भाव से सबकुछ ठीक-ठाक नजर नहीं आ रहा है।

बताया जा रहा है कि यूपी सरकार में जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद भी काम के आवंटन नहीं होने से नाराज चल रहे हैं। जिस वजह से सियासी गलियारों में मंगलवार को उनके इस्तीफे की सूचना सामने आई। वहीं दिनेश खटीक अपने विभाग के सीनियर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से बेहद नाराज हैं।

सूत्रों के मुताबिक राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने सोमवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मुलाकात की थी। खटीक ने बंसल के सामने भी अपनी पीड़ा का इजहार किया था।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को नसीहत दी है कि वे अपने दफ्तर और निजी स्टाफ पर आंखें बंद कर के भरोसा ना करें। उन्होंने कहा कि अपने दफ्तर और निजी स्टाफ पर आंखे बंद कर के भरोसा ना करें। उन्होंने कहा कि अपने दफ्तर और घर के स्टाफ पर नजर रखें। मंगलवार को लोक भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मु्ख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री ईमानदार और पारदर्शिता से काम करें। तबादलों में खेल को देखते हुए सीएम ने कहा कि फाइल पर जल्दबाजी में दस्तखत न करें।

यह भी पढ़ें: यूपी के राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चा हुई तेज, जानिए क्या है वजह ?

अन्य खबरें