
सेना में जाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए इंडियन नेवी में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। दरअसल, इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि SSB इंटरव्यू से ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आपको बता दें कि SSB एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी किया है। महिला और पुरुष दोनों ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी कि 21 जनवरी से शुरु हो गई है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी रहेगी। नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर उम्मीदवार भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंको के साथ MSc/ BE/ B Tech/ M Tech अथवा MCA साथ BCA/BSc की डिग्री होनी चाहिए। NCC के उम्मीदारों को कट ऑफ मार्क में 5 फीसदी की छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को उनके निर्धारित डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। एसएसबी में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।