Advertisement

Heartup break pain: दिल टूटने पर क्यों होता है इतना दर्द, जानें हकीकत

Share
Advertisement

Heartup break pain: दुनिया में अक्सर हर किसी का दिल टूटा ही होता है। जब इंसान ब्रेकअप के बाद रोता है तब आपने भी कभी न कभी अपने सीने में दर्द को महसूस किया होगा। आपको बता दें कि कभी ब्रेकअप होने पर तो कभी प्यार में, भरोसा टूटने पर दिल भी टूट जाता है। यह समय ऐसा होता है जब दिल पर बहुत गहरा असर पड़ता है। ज्यादातर लोगों का प्यार में दिल टूटता है और फिर एक लंबे सदमें में खोए-खोए से रहने लगते है। लोग इसमें अजीबोगरीब हरकत भी करते हैं। कभी-कभी अपनी प्यार की यादों को याद करके हंसने लगते है तो कभी रोने लगते है अगर आपका दिल भी टूटा है तो फिर आप इस दर्द को समझ सकते है।

Advertisement

लोग इसे इमोशनल पेन का नाम भी दे देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि प्यार में टूटा हुआ ये दिल कितना खतरनाक हो सकता है। इसे ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम करते हैं। यह एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जो किसी को भी हो सकती है। तो आइए जानते हैं क्या होता है ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम और इसके क्या लक्षण हैं।

क्या होता है ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम


ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम की समस्या तब होती है जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा तनाव से गुजर रहा हो या बहुत दुखी हो। इस समय व्यक्ति के दिल की मासंपेशियां बहुत कमजोर हो जाती हैं। आपको बता दें कि ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम दो तरह से होता है। एक इमोशनल या मेंटली दर्द और ज्यादा गुस्सा, डर। इसके अलावा एक शारीरिक बीमारी या फिर सर्जरी जैसै शारीरिक तनाव के कारण भी सो सकता है।

ब्रोकन हार्ट सिड्रोमे के लक्षण

सीने में दर्द होना.
ज्यादा थकावट या कमज़ोरी महसूस होना .
इसके अलावा बहुत ज्यादा पसीना आना, दिल की धड़कन तेज होना भी ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम के सामान्य लक्षण हैं.

ये भी पढ़ें-health tips: खाली पेट सेब खाने के कई फायदे, जानें इसे खाने का सही तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें