बैतूल में कोयला खदान की स्लैब गिरने से कई मजदूर दबे, 3 की मौत

बैतूल में कोयला खदान की स्लैब गिरने से कई मजदूर दबे, 3 की मौत
Betul Coal Factory Accident : मध्य प्रदेश के बैतूल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर शाम को कोयला खदान की स्लैब गिरने से कई मजदूर दब गए हैं। वहीं हादसे में तीन लोगों की मौत की जानकारी भी मिल रही है।
बता दें कि छतरपुर-2 भूमिगत खदान में रूफ फॉल से बड़ा हादसा हुआ है। प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसमें 8 कोल कर्मियों के फंसे होने की सूचना मिली है, जिसमें से अभी तक 3 मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला जा चुका है।
3 की मौत की खबर, पुष्टि नहीं
वहीं जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी निश्चल झारिया और WCL के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि रेस्क्यू जारी है। फिलहाल कोल प्रबन्धन मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि 3 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी की यह हादसा खदान के मुहाने से तीन 300 मीटर अंदर हुआ है।
हादसे के कारणों की जानकारी नहीं
फिलहाल, रेस्क्यू टीम खदान के अंदर घुसकर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने की कोशिश जा रही है। इस हादसे की पुष्टि बैतूल एसपी ने की है। वे खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं हादसा किन कारणों से हुआ है, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ मना रहे 35वां जन्मदिन, हेयर स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप