
बरेली: बरेली के बानखाने में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर दिनदहाड़े (Bareilly Murder News) हत्या कर दी। दरअसल बानखाना निवासी निशि कश्यप ने पड़ोस के ही रहने वाले विकास सक्सेना से लव मैरिज की थी और शादी के बाद से ही दोनों के घरवालों में दहेज़ और पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी होती थी। जिसको लेकर आज पति ने मौका देख कर अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। वही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पति ने दिनदहाड़े की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या
वहीं एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है की आज सुबह बानखाना निवासी निशी कश्यप की हत्या उसके पति द्वारा की गई है। वहीं पति मौके से फरार है। मौके पर फील्ड यूनिट लगा दी गई है। वहीं टीमें गठित करके आरोपी पति की तलाश की जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद जहां आरोपित पति विकास कश्यप मौके से भाग गया। वहीं पुलिस को मृतका निशी कश्यप का शव लहुलुहान हालत (Bareilly Murder News) में पड़ा मिला।
आरोपी मौके से फरार
बता दें कि यूपी में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। वहीं पुलिस को मृतका निशी कश्यप का शव लहुलुहान हालत में पड़ा मिला।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका निशी कश्यप के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से कहा जा रहा है कि लगातार मामले की जांच की जा रही है और उम्मीद है जल्दी ही आरोपी पकड़ा जाएगा।
Read Also:- पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता आजम खान को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
Read Also:- UP में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर CM योगी सख्त, कहा- कमर तोड़ू न बनाएं स्पीड ब्रेकर