Advertisement

UP में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर CM योगी सख्त, कहा- कमर तोड़ू न बनाएं स्पीड ब्रेकर

Share

बैठक में यूपी में बढ़ते सड़क हादसों (Road Accident) को लेकर गंभीर मंथन (CM Meeting ON Road Safety) किया गया। बैठक के दौरान सीएम योगी ने सख्त लहजे में निर्देश दिए की यूपी में हर हाल में सड़क हादसे रुकने चाहिए।

CM Meeting ON Road Safety
Share
Advertisement

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बीते बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सड़क सुरक्षा (Road Safety) को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में यूपी में बढ़ते सड़क हादसों (Road Accident) को लेकर गंभीर मंथन (CM Meeting ON Road Safety) किया गया। बैठक के दौरान सीएम योगी ने सख्त लहजे में निर्देश दिए की यूपी में हर हाल में सड़क हादसे रुकने चाहिए। अधिकारियों को सड़क हादसों के आंकड़े गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में लोग कोरोना महामारी से तो बच गए लेकिन सड़क हादसों में मारे गए। सड़क/ओवरब्रिज स्टंट करने की जगह नहीं है। ऐसी अराजकता पर सख्ती से लगाम लगाई जाए। हेलमेट/सीटबेल्ट के प्रयोग को अनिवार्य रूप से कड़ाई के साथ लागू किया जाए।

Advertisement

हादसों में स्कूली बच्चों की मौत पर एक्शन में सीएम योगी

CM बोले स्पीड ब्रेकर निर्माण करते समय लोगों की सुविधा (CM Meeting ON Road Safety) का ध्यान भी रखें। स्पीड ब्रेकर टेबल टॉप हों। बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं, मरीजों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। खराब डिजाइनिंग की वजह से अक्सर लोग स्पीड ब्रेकर के किनारे से वाहन निकालने का प्रयास करते हैं, जिससे दुर्घटना भी होती है। ऐसा देखा जा रहा है कि अनेक अवैध/डग्गामार बसें उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर विभिन्न राज्यों की ओर जा रही हैं। यह बसें ओवरलोड होती हैं। इनकी स्थिति भी जर्जर होती हैं। परिवहन विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए ऐसे बसों के संचालन को रोका जाए। इनके परमिट सहित अन्य दस्तावेजों की जांच हो।

सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या को करना होगा समाप्त

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में आगे सीएम ने कहा राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीड के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की सूचना मिलती है। ऐसे में ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण, स्पीड मापन, त्वरित चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी आदि व्यवस्था को और बेहतर करने की जरूरत है। सम्बंधित प्राधिकरणों को इस दिशा में गंभीरता से विचार करते हुए कार्य करना होगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि राजमार्गों पर ट्रकों की कतारें न लगें। एम्बुलेंस रिस्पॉन्स टाइम को और कम करने की जरूरत है। अवैध स्टैंड को अगले 48 घंटों के भीतर समाप्त करने के लिए कार्रवाई करें। जगह तय करें , पारकिंग की जगह सुनिश्चित करें। माफिया/अराजक/दलाल प्रकृति के लोगों को यहां दूर रखें।

एम्बुलेंस रिस्पॉन्स टाइम को और कम करने की जरूरत

उन्होनें कहा राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीड के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की सूचना मिलती है। ऐसे में ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण, स्पीड मापन, त्वरित चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी आदि व्यवस्था को और बेहतर करने की जरूरत है। सम्बंधित प्राधिकरणों को इस दिशा में गंभीरता से विचार करते हुए कार्य करना होगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि राजमार्गों पर ट्रकों की कतारें न लगें। एम्बुलेंस रिस्पॉन्स टाइम को और कम करने की जरूरत है। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अनफिट/बिना परमिट के स्कूली बसों का संचालन नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें