बागपत में सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- “कुछ लोग चोरी- छिपे…”

Baghpat:

Baghpat: बागपत में सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- "कुछ लोग चोरी- छिपे…"

Share

Baghpat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार (12 फरवरी) को बागपत पहुंचे। यहां उन्होंने बिना नाम लिए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। किसान नेता चौधरी अजित सिंह जी की प्रतिमा के अनावरण एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास में पहुंचे सीएम ने रोजगार को लेकर भी दावे किए। इस दौरान उन्होंने बागपत में 351 करोड़ की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

सीएम योगी ने बागपत में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता है। प्रयागराज में कुंभ चल रहा है। सुबह 4 बजे से हम कुंभ के व्यवस्था में लगे थे। ये नया उत्तर प्रदेश है। कुंभ में कल तक 50 करोड़ लोग कुंभ में स्नान कर लेंगे।

चोरी-छिपे कोरोना का टीका लगवाया था

उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों (अखिलेश यादव) ने चोरी-छिपे कोरोना का टीका लगवाया था, कुछ लोग चोरी छिपे कुंभ में जाकर स्नान कर लिये और जनता से कहते हैं कि कुंभ मत जाओ।

जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश के विकास का रास्ता खेत और खलियान से होकर जाता है। पहले पुलिस की भर्ती नहीं होती थी, विकास के लिए पैसे की कमी होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस साल के अंत तक यूपी को बिना भेदभाव के 60 हजार से ज्यादा पुलिस के जवान मिलेंगे। उन्होंने कहा, यूपी में बेटी और व्यापारी दोनों सेफ हैं।

अजित सिंह ने पूरा जीवन देश के सेवा में लगा दिया

मुख्यमंत्री ने कहा, चौधरी अजित सिंह में किसान का तेवर था अजित सिंह ने पूरा जीवन देश के सेवा में लगा दिया। वे बागपत के विकास के लिए चिंतित रहते थे। पूरे इलाके और बागपत का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि 5 हजार साल पहले पांडवों ने जो 5 गांव मांगे थे उसमें बागपत भी था। बागपत में आप सभी इतिहास देख सकते हैं। पूरे पश्चिमी यूपी के जनपद के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने जड़ा शतक, इन खास फेहरिस्तों में नाम हुआ शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *