अखिलेश यादव के दिए बयानों पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- ये नकारात्मकता फैलाने वाले …

UP News

UP News

Share

UP News : प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिए गए बयानों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये नकारात्मकता फैलाने वाले लोग हैं। महाकुंभ में 45 करोड़ लोग आकर डुबकी लगाकर चले गए इससे बड़ी चीज क्या हो सकती है। लेकिन इसको लेकर भी नकारात्मकता फैलाई जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा हैं। हाल ही में महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव के दिए गए बयानों पर सीएम ने कहा कि ये नकारात्मकता फैलाने वाले लोग हैं। प्रयागराज महाकुंभ में पूरा देश आ रहा है और 29 दिनों में 45 करोड़ श्रद्धालुओं अब तक स्नान कर चुके हैं।

नकारात्मकता फैलाई जा रही है

45 करोड़ आकर डुबकी लगाकर चले गए इससे बड़ी चीज क्या हो सकती है। लेकिन इसको लेकर भी नकारात्मकता फैलाई जा रही है। ये नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं जिन्होंने जीवन भर वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया है। ये लोग वीवीआईपी सुविधा भोग रहे हैं इतना ही नहीं आनेवाली पीढ़ी के लिए भी रास्ता खोलने का प्रयास किया है उनकी आने वाली पीढ़ी भी इस वीवीआईपी सुविधाओं का भोग ले। ये वही लोग हैं जो नकारात्मकता पैदा करके भारत और सनातन धर्म के विरोध में अपने आप को सदैव खड़ा करते हैं दुष्प्रचार करते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा सबका साथ-सबका विकास का भाव ही ‘अंत्योदय’ का भाव है। ‘सबका साथ-सबका विकास’ मंत्र का ही कमाल है कि देश के अंदर चार करोड़ गरीबों के मकान बन गए।

सरकार की आलोचना की

बता दे कि अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में यातायात और जाम के लिए सोमवार को प्रदेश सरकार की आलोचना की थी। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा था प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्जी-मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवा पेट्रोल-डीजल इससे प्रयागराज तथा महाकुंभ परिसर और प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर फंसे करोड़ों लोग भूखे-प्यासे से थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें