एशिया कप: नेपाल को हराकर सुपर-4 में पहुंचा भारत, रोहित और गिल की धमाकेदार फिफ्टी

भारत ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप का मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 230 रन पर ही सिमट गई। हालांकि बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। लेकिन मैच को पूरा करने के लिए डीएलएस मैथड का इस्तेमाल किया गया।
बारिश की वजह से मैच रोके जाने के बाद भारत के सामने 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार पारी ने टीम को 20.1 ओवर में जीत तक पहुंचाया।
रोहित और गिल ने जड़ी फिफ्टी
बता दें कि भारत ने नेपाल से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 20.1 ओवर में ही 147 रन बनाए। एशिया कप में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 74 और शुभमन गिल के 67 रन की पारी की बदौलत यह बड़ी जीत हासिल की।
भारत ने यह मुकाबला जीतकर सुपर 4 में जगह बनाई है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें सुपर 4 मे पहुंच गई हैं। एशिया कप के दोनों ही लीग मैच हारकर नेपाल की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।