Other Statesराज्य

यूपी में सीमा हैदर जैसा एक और केस, बांग्लादेश की जूली को हुआ मुरादाबाद के अजय से प्यार

ऑनलाइन पब जी गेम खेलते-खेलते लोगों को आपस में प्रेम हो जा रहा है। प्रेम भी इस कदर की दो देशों के बीच बनी सरहद तक को लांघ जा रहे हैं। पाकिस्तान की सीमा और नोएडा के सचिन की प्रेम कहानी की सुर्खियों के बीच मुरादाबाद में भी ऐसी ही मामला सामने आया है। यहां रहने वाले टैक्सी चालक अजय और बांग्लादेश की जूली के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई।

जून 2022 में मुरादाबाद आई थी जूली

बताया गया है कि जून 2022 में जूली मुरादाबाद में अजय से मिलने के लिए आई थी। अजय की मां सुनीता ने बताया कि जूली के साथ उसकी 11 साल की बेटी हलीमा भी थी। वह पांच दिनों तक अजय के साथ रही। परिवार वालों का दावा है कि इस दौरान दोनों ने एक स्थानीय मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी की थी। जूली 15 दिन के वीजा पर आई थी, इसलिए वो अपनी बेटी के साथ फिर बांग्लादेश चली गई।

आरोप है कि अब अजय कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश बॉर्डर पर पहुंचा था। जूली भी वहां आई थी। इसके बाद जूली अजय को बॉर्डर पार कराकर अपने साथ बांग्लादेश ले गई है। इसको लेकर परिवार वालों ने संबंधित थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है।

ये भी पढ़ें: Pakistani Seema Haider: प्रेमी के साथ रोमांटिक हुई सीमा हैदर, गाल पर किया किस तो शर्मा गए सचिन, वीडियो हुआ वायरल

Related Articles

Back to top button