Andhra Pradesh: सीएम जगन मोहन रेड्डी भांजे की सगाई में हुए शामिल, बहन ने थामा था कांग्रेस का ‘हाथ’

वाईएस शर्मिला के बेटे की सगाई
Andhra Pradesh News: हाल ही में कांग्रेस नेता वाईएस शर्मिला ने पार्टी की सदस्यता ली थी जिसके बाद उनके भाई आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी कोवाईएस शर्मिला के बेटे वाईएस राजा रेड्डी की सगाई समारोह में शामिल होते देखा गया। यह सगाई समारोह गुरुवार (18 जनवरी ) को तेलंगाना के गोलकंडा रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था।
#WATCH | Hyderabad (Telangana): Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy arrived at the engagement ceremony of Congress leader YS Sharmila's son YS Raja Reddy with Atluri Priya. (18.01)
— ANI (@ANI) January 18, 2024
(Source: YS Sharmila office) pic.twitter.com/pjSHuCrBSw
समारोह में जगन को अपनी मां विजयम्मा को गले लगाते और शर्मिला का अभिवादन करते देखा गया। जगन के साथ उनकी पत्नी वाईएस भारती रेड्डी ने भी समारोह में शामिल हुई। गौरतलब है कि सीएम जगन मोहन ऐसे समय में समारोह में शामिल हुए, जब हाल ही में शर्मिला कांग्रेस में शामिल हो गई थीं।
Andhra Pradesh: कांग्रेस अध्यक्ष बनीं शर्मिला
शर्मिला बीती 3 जनवरी को नई दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) का भी कांग्रेस में विलय कर दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने 16 जनवरी को शर्मिला रेड्डी को आंध्र प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।
यह भी पढ़ें:Delhi: 4 मंजिला इमारत में लगी आग, 6 की मौत, 1 घायल, दमकल की 8 गाड़ियों से बुझाई गई आग
Follow Us On Twitter- https://twitter.com/HindiKhabar