Madhya Pradesh

‘MP में का बा’ नेहा राठौर के सवाल पर अनामिका जैन का जवाब ‘मामा मैजिक करत है’

MP: यूपी में का बा’ गाना गाकर चर्चा में आई नेहा सिंह राठौर ने अब मध्यप्रदेश सरकार में निशाना साधा है। इस साल के अंत तक मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। जिसें पहले नेहा सिंह राठौर ने ‘एपमी में का बा’ गाते हुए प्रदेश सरकरा को टारगेट किया है अब गायिका, कवियात्री अनामिका जैन अंबर नेहा सिंह राठौर पर पलटवार करते हुए जबाव दिया है। अनामिका ने जवाब में ‘मामा मैजिक करत है’ गाना गाया है।

नेहा सिंह राठोर ने गाना गाकर  प्रदेश सरकार की एमपी में क्या हाल चल रहा है? जिसपर  अनामिका ने जवाब दिया है। उन्होंने एक गाने को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मध्यप्रदेश, बुंदेलखंड की पावन धरा का सत्य उसको अनुभूत किए बिना नहीं जाना जा सकता। द्वार के बाहर खड़ा कोई व्यक्ति दहलीज के भीतर का सत्य क्या जाने, आइए इस धरती का वो सत्य जानें जो वहां की जनता कहती है, महसूस करती है। ‘मामा मैजिक करत हैं।’

‘लाड़ली बहना’ पर साधा निशाना

नेहा सिंह राठौर ने अपने ‘एमपी में का बा’ गाने में शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना पर भी निशाना साधा था. नेहा ने कहा था कि लाड़ली बहना को रोजगार दो-एक हज़ार रूपए नहीं है. गाने के अंत में नेहा सिंह राठौर ने विवादित पंक्तियां गाते हुए शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस और शकुनि से की है और उन्हें कलयुग का मामा बताया था.

नेहा के खिलाफ हुई थी FIR

आपको बता दें की सीधी पेशाब कांड पर विवादित ट्वीट करने के बाद नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भोपाल समेत एमपी के कई शहरों में एफआईआर दर्ज की गई थी। सीधी पेशाबकांड को लेकर नेहा सिंह ने एक ट्वीट किया था, जिसमें पेशाब करता हुआ व्यक्ति RSS जैसी ड्रेस पहने नजर आ रहा था।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: करोड़ो के बने जैतखाम में साफ सफाई को लेके उठ रहे सवाल

Related Articles

Back to top button