Advertisement

Chhattisgarh: करोड़ो के बने जैतखाम में साफ सफाई को लेके उठ रहे सवाल

Share
Advertisement

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधारक और सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास की जन्म भूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी में बना जैतखाम लगभग 52 करोड़ रूपए की लागत से बना है जिसकी ऊंचाई 77 मीटर रखी गई है जो कि दिल्ली के कुतुब मीनार से भी ऊंचा है। जहां भारत के ही नही विदेशो से भी श्रद्धालु घूमने आते है वही आज अधिकारियों की लापरवाही के चलते धूल कहा रही है गन्दगी का आलम इतना है की बदबू से दर्शनार्थी परेशान है।

Advertisement

दरअसल मामला गिरौदपुरी का जहाँ लापरवाह अधिकारियों के चलते साफ सफाई नही की जा रही है। वहीं साथ ही साथ दीवारों में क्रेक है। कई जगहों पर सरिया बाहर निकल चुका है। दरवाजे टूट चुके है फायर सेफ्टी नाम मात्र का बना हुआ है।  न ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैष जो कि लापरवाही के चलते कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते है।

 इस मामले में हमारे संवादाता ने PWD के अधिकारियो से बात करना चाहा तो उनका कहना है कि साफ सफाई को लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है। कुछ ही दिनों में सफाई की जाएगी लेकिन कैमरे सामने आने को तैयार नही है। वही भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र धृतलहरे के शिकायत की गई है वही शिकायत पर अमल नही किया गया तो आगे कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: बुनियादी सुविधाओं का अभाव, पुल न होने से गांव वाले परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *