Amit Shah Statement : ‘बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस…’ अमित शाह के बयान पर बोलीं मायावती

BSP chief Mayawati
Amit Shah Statement : आंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर बवाल मचा हुआ है। विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं। इसी कड़ी में बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि संसद में अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है।
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता और दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में अमित शाह द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को गहरी ठेस पहुंची है और एक तरह से उनका अपमान हुआ है। अब पूरे देश में उनके अनुयायियों में जबरदस्त गुस्सा और आक्रोश है और उन्हें अपने ये शब्द वापस लेने चाहिए और इसके लिए पश्चाताप भी करना चाहिए। अन्यथा, उनके (बी.आर. अंबेडकर) अनुयायी इसे कभी नहीं भूल पाएंगे, ठीक उसी तरह जैसे वे डॉ. बी.आर. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के कुकृत्यों को नहीं भूल पाए हैं।
राज्यसभा में अमित शाह का बयान
अमित शाह ने कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. अच्छी बात है. हमें तो आनंद है कि आंबेडकर का नाम लेते हैं. आंबेडकर का नाम अभी 100 बार ज्यादा लो, लेकिन अंबेडकर के प्रति आपका भाव क्या है? ये मैं बताना चाहता हूं। आंबेडकर को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों देना पड़ा। आंबेडकर ने कई बार कहा कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों से हुए व्यवहार से मैं असंतुष्ट हूं।
यह भी पढ़ें : JPC : प्रियंका गांधी हो सकती हैं शामिल, इन नामों पर भी चर्चा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप