Amit Shah : ‘विदेशी प्लेटफॉर्म पर भारत विरोधी बयान…’, गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

Amit Shah : राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। जिस दौरान उन्होंने आरक्षण को लेकर भी बात की, वहीं उन्होंने कहा कि RSS कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को कमतर मानता है। इसके अलावा उन्होंने एक व्यक्ति को खड़ा करके सिख धर्म का उदाहरण दिया और सवाल किया कि एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने का अधिकार है या नहीं। इसी पर ही अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। यहां तक कि उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश विरोधी बयान दे रहे हैं।
अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि देश को बांटने वाली और देशविरोधी बयान देने वाली ताकतों के खिलाफ खड़ा होना राहुल गांधी और कांग्रेस की आदत हो गई है. फिर चाहे, वह जम्मू कश्मीर में देशविर फिर चाहे, वह जम्मू कश्मीर में देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडा हो या फिर विदेशी प्लेटफॉर्म पर भारत विरोधी बयान देना. राहुल गांधी ने हमेशा देश की भावनाएं आहत की हैं।
‘राजनीति को उजागर..’
अमित शाह ने आरक्षण को लेकर कहा कि राहुल गांधी का बयान क्षेत्रवाद, धर्म और भाषाई मतभेदों की तर्ज पर दरार पैदा करने की कांग्रेस की राजनीति को उजागर करता है. देश से आरक्षण खत्म करने के बा देश से आरक्षण खत्म करने के बारे में बोलकर राहुल गांधी एक बार फिर कांग्रेस के आरक्षण विरोधी चेहरे को बाहर ले आए हैं. जो विचार उनके मन में थे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप