हरियाणा विधानसभा चुनाव : AAP और कांग्रेस का गठबंधन टूटा, AAP ने लिया अकेले चुनाव लड़ने का फैसला, उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
First List by AAP : हरियाणा चुनाव में AAP और कांग्रेस का गठबंधन टूट गया है. बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी. वहीं AAP के स्थानीय नेताओं में भी गठबंधन को लेकर भारी नाराजगी थी. इसके बाद AAP के आलाकमान ने AAP के कार्यकर्ताओं और नेताओं के दिल की बात जानी. अब पार्टी ने हरियाणा विधानसभा में अकेले के दम पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसी क्रम में पार्टी की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 20 AAP उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है.
कलायत से चुनाव लड़ेंगे अनुराग
इस सूची के अनुसार नारायणगढ़ विधानसभा सीट से गुरुपाल सिंह, कलायत सीट से अनुराग ढांडा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है. फोटो में देखिए किस विधानसभा सीट से किसे AAP पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.
सूची जारी होने से पहले AAP नेताओं के आए थे ये बयान…
इससे पहले AAP हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने हरियाणा में AAP-कांग्रेस गठबंधन पर कहा था कि आम आदमी पार्टी हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं 90 सीटों के लिए पूरी तैयारी कर रहा हूं। आलाकमान की ओर से गठबंधन की कोई ख़बर अब तक नहीं आई है, अगर शाम तक कोई ख़बर नहीं आती है तो शाम तक हम अपने 90 विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देंगे… आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी में लगी है.
वहीं AAP हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता के बयान पर AAP नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा था कि हमारी(हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर) पूरी तैयारी है और हम लोग उम्मीदवारों की घोषणा करने की पूरी प्रक्रिया कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है। हरियाणा में हमारा एक मजबूत संगठन है. जैसे ही अरविंद केजरीवाल या पार्टी नेतृत्व की ओर से (गठबंधन को लेकर) निर्देश दिए जाते हैं तो हम उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें : Bihar : आरजेडी सांसद का आरोप… ‘थाना प्रभारी ने कहा, आप जैसे सांसद-विधायक को मैं अपनी जेब में रखता हूं’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप