आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले पर बोलीं CM ममता… ‘…तो हम इस मामले को सीबीआई को सौंप देंगे’
CM Mamata Banerjee : कोलकता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से साथ हुई दरिंदगी के मामले में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है. अब इस मामले में एक बार फिर पंश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि इस गंभीर मामले में तुरंत फास्टट्रैक कोर्ट स्थापित किया जाना चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिस रविवार तक इस मामले को नहीं सुलझा पाएगी तो हम इस मामले को CBI को सौंप देंगे.
प्रिसिंपल ने दिया इस्तीफा
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ” यह एक दुखद घटना है और तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए और एक फास्ट-ट्रैक कोर्ट भी तुरंत स्थापित किया जाना चाहिए. वहां नर्स और अन्य सुरक्षाकर्मी भी ड्युटी पर तैनात थे। मैं अभी भी यह समझने में असमर्थ हूं कि यह घटना कैसे हुई। पुलिस ने मुझे सूचित किया है कि(अस्पताल के अंदर) कोई था. आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल ने आज इस्तीफा दे दिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “अगर पुलिस रविवार तक इस मामले को सुलझाने में असमर्थ रही, तो हम इस मामले को अपने हाथ में नहीं रखेंगे, हम इसे सीबीआई को सौंप देंगे…”
पुलिस ने बढ़ाई अस्पताल की सुरक्षा
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना पर डीसीपी नॉर्थ अभिषेक गुप्ता ने कहा, “अस्पताल में प्रवेश करने वाले लोगों का नाम अब एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। कोई भी अवांछित व्यक्ति समस्या उत्पन्न करने के लिए प्रवेश न करे। डॉक्टरों ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। गार्डों को पहचान पत्र दिए गए हैं, जिन्हें वे हमेशा ड्यूटी पर पहनेंगे। यह सुरक्षा बढ़ाने का एक कदम मात्र है…”
यह भी पढ़ें : Nalanda : जिसे दे रहा था प्यार का झांसा वो कॉलर पकड़ थाने तक घसीट लाई, मंदिर में शादी रचाई… जानें मामला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप