Bihar : आरजेडी सांसद का आरोप… ‘थाना प्रभारी ने कहा, आप जैसे सांसद-विधायक को मैं अपनी जेब में रखता हूं’

Allegation on Police Station inchagre
Share

Allegation on Police Station inchagre : RJD सांसद सुधाकर सिंह ने रामगढ़ थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक, कैमूर से उनकी शिकायत की है. सांसद का कहना है कि जब एक मामले के संबंध में थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आप जैसे सांसद-विधायक को मैं अपनी जेब में रखता हूं. जिससे शिकायत करनी है कर दीजिए.

पूर्व में मिली थी धमकी

दरअसल पूर्व में एक व्यक्ति द्वारा सांसद सुधाकर सिंह को धमकी दी गई. इस बात की लिखित शिकायत उन्होंने रामगढ़ थाने में दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. आरोप है कि उल्टे थाना अध्यक्ष ने भी उनसे अभद्र व्यवहार किया तो उन्होंने इस पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार सुशासन के लाख दावे करें लेकिन हालत क्या है वह साफ देखा जा सकता है.

बिजली विभाग से जुड़े मामले में थाना प्रभारी पर किसान को धमकाने का आरोप

सांसद का कहना है कि उन्हें मोबाइल नंबर 9973227473 से अभिनंदन कुमार नामक एक व्यक्ति ने धमकी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया इस बात को लेकर उन्होंने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसी बीच रामगढ़ प्रखंड के ग्राम नरहन और लबेदा के स्थानीय किसानों ने उनसे यह शिकायत की थी कि बिजली विभाग से जुड़े एक मामले को लेकर रामगढ़ थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है.

‘थाना प्रभारी से की बात तो किया अभ्रद्र भाषा का प्रयोग’

जब सांसद ने इस संदर्भ में थानाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब तो नहीं दिया साथ ही यह कह दिया कि वह उनके जैसे कई सांसदों और विधायकों को थानाध्यक्ष अपनी जेब में रखकर घूमते हैं. उन्हें जहां शिकायत करनी हो वह कर सकते हैं. उनका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता. सांसद का कहना है कि यह टिप्पणी न केवल अनुचित है बल्कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के प्रति घोर अपमानजनक भी है.

‘क्या बिहार पुलिस की कार्य संस्कृति ऐसे ही है?’

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि क्या बिहार पुलिस की कार्य संस्कृति ऐसे ही है? यदि एक सांसद के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा सकता है तो आम नागरिकों की स्थिति क्या होगी? उन्होंने इस घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों का घोर उल्लंघन बताया है. उन्होंने कहा कि यह संपूर्ण कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगता है.

‘धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं’

सांसद के मुताबिक यह स्थिति राजनीतिक हस्तक्षेप और संभावित भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करती है. यह स्पष्ट है कि पूरा घटनाक्रम उन्हें कमजोर करने के लिए रचा जा रहा है. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं. अब तक मुझे कमजोर करने के बहुत प्रयास किए गए और आगे भी किए जाएंगे, लेकिन लोकतंत्र में जनता मालिक है न कि सरकार और उनकी पुलिस.

रिपोर्ट : अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें : नाइजीरिया : फ्यूल टैंकर और ट्रक की टक्कर में गई 48 लोगों की जान, चार दर्जन से ज्यादा मवेशी भी जिंदा जले

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें