नाइजीरिया : फ्यूल टैंकर और ट्रक की टक्कर में गई 48 लोगों की जान, चार दर्जन से ज्यादा मवेशी भी जिंदा जले

Road accident in Nigeria
Share

Road accident in Nigeria : रविवार को नाइजीरिया में एक फ्यूल टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर के बाद हुए भयानक विस्फोट में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई। नाइजर स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्लाही बाबा-अरब ने इस घटना की पुष्टि की। टैंकर नॉर्थ-सेंटर नाइजर स्टेट के अगाई क्षेत्र में मवेशियों को भी ले जा रहा था. इससे दुर्घटना में लगभग 50 मवेशी भी जिंदा जल गए।

फ्यूल टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ, जिससे भारी तबाही मंजर नजर आया. टैंकर में ले जाए जा रहे 50 मवेशी भी विस्फोट की चपेट में आ गए और जिंदा जल गए। घटना के बाद सूचना पर दुर्घटनास्थल पर बचाव और खोज अभियान चलाया गया।

बताया गया कि शुरू में 30 शवों की पुष्टि की गई थी, बाद में 18 और शव मिले। मृतकों को सामूहिक रूप से दफनाया जा रहा है। नाइजर के गवर्नर मोहम्मद बागो ने लोगों से शांत रहने की अपील की और यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी है।

नाइजीरिया में रेलवे की कमी के कारण घातक ट्रक दुर्घटनाएं होती रहती हैं. एक आंकड़ें के मुताबिक 2020 में 1531 गैसोलीन टैंकर दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 535 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं 1142 लोग घायल हुए।

यह भी पढ़ें : Gujarat : असामाजिक तत्वों ने डाला रंग में भंग, गणेश पंडाल पर की पत्थरबाजी, आक्रोशित लोगों का हंगामा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *