Gujarat : असामाजिक तत्वों ने डाला रंग में भंग, गणेश पंडाल पर की पत्थरबाजी, आक्रोशित लोगों का हंगामा

Stone Pleating
Share

Stone Pleating : देशभर में गणेश उत्सव की धूम है. वहीं इस खुशी के माहौल में गुजरात के सूरत के सैयदपुरा इलाके में माहौल खराब करने वाली एक घटना सामने आई. है. यहां गणेश पंडाल पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सैयदपुरा पुलिस चौकी का घेराव किया।

विधायक कांति बलर भी मौके पर पहुंचे

इस घटना के बाद विधायक कांति बलर भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने हंगामे के दौरान लाठीचार्ज और आंसू गैस का उपयोग किया। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने जानकारी दी कि छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य 27 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है और सूरत के सभी इलाकों में पुलिस तैनात की गई है।

‘पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है’

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने सोशल मीडिया पर बताया कि सीसीटीवी, वीडियो विजुअल्स, ड्रोन विजुअल्स और अन्य तकनीकी निगरानी के माध्यम से पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि गणेश पंडाल पर पथराव करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई। झड़पों के दौरान पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज का उपयोग किया। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए करीब 1,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सभी शांति भंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, ट्रैक के पास क्या-क्या मिला…?, ATS और STF जांच में जुटीं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *