बुजुर्ग महिला की छीनी चेन, मामला सीसीटीवी में कैद

Hardoi News

Hardoi News

Share

Hardoi News: हरदोई में एक रिटायर्ड शिक्षिका के साथ चेन स्नेचिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। रिटायर्ड शिक्षिका अपने घर से कुछ दूरी पर एक शख्स के घर जा रही थी। इस दौरान एक युवक ने बुजुर्ग महिला से रास्ता पूछा और फिर उनके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली। बुजुर्ग महिला के शोर मचाने पर चेन स्नेचर भाग निकला। हालांकि, हड़बड़ाहट में कुछ दूरी पर उसके हाथ से चेन छूटने की वजह से चेन स्नेचर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया।

बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में व्यस्ततम बाजार सिनेमा रोड के पास की हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला गली में खड़ी है तभी एक युवक उनके पास आकर बातचीत करने लगता है और अचानक महिला के गले में पड़ी सोने की चेन छीनकर भागने लगता है और महिला जोर-जोर से रोकर शोर मचाने लगती हैं।

महिला ने जताई अनभिज्ञता

वंशी नगर मोहल्ले की रहने वाली 70 वर्षीय मिथिलेश शुक्ला रिटायर्ड शिक्षिका हैं। 4 दिसंबर को वह पड़ोस में रहने वाले एक शख्स के घर जा रही थी। एक युवक ने पहले रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया और उनसे सिनेमा चौराहे का रास्ता पूछा। बुजुर्ग महिला ने उसे रास्ता बताया फिर युवक ने पूछा कि गली-गली से होकर कौन रास्ता जाता है, महिला ने अनभिज्ञता जताई। बातचीत करने के दौरान स्नेचर ने सुनसान रास्ता देखकर महिला के गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली और चेन लेकर भागने लगा। बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया और जोर-जोर से रोने लगी, हड़बड़ाहट में भागते समय चेन स्नेचर के हाथ से कुछ दूरी पर चेन छूट गई।

यह भी पढ़ें : पत्नी ने जलती चिता से उतरवाई लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *