फूड विभाग के अधिकारी के खिलाफ व्यापारियों ने व्यापार बंद कर जताया विरोध

UP News

UP News

Share

UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में व्यापारी और अधिकारी के बीच विवाद चल रहा है। इसी विवाद में आज व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार चमन सिंह बाग रोड लोहा पट्टी के सारे व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गराकर विरोध प्रदर्शन किया, गुदरी बाजार दुर्गा मंदिर चौराहे पर बैठ व्यापारियों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर आपनी मांगें रखीं।

आपको बताते चले कि बीते कई दिनों से अधिकारी और व्यापारियों के बीच चल रहा विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिकारी के द्वारा व्यापारी के साथ मारपीट करने और गलत तरीके से मुकदमा दर्ज करने को लेकर व्यापारियों ने लड़ाई को तेज कर दिया है। व्यापारियों ने आज अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया है, इस दौरान बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर पर व्यापारी नेता गुदरी के साथ एकत्रित होकर अधिकारी के खिलाफ खूब नारेबाजी की।

भ्रष्ट अधिकारी से मुक्ती की मांग

व्यापारी नेता रजनीकांत का कहना है कि इस अधिकारी से सारे व्यापारी परेशान हो गए हैं, अगर इसकी जांच होगी तो पता लगेगा की हर छोटे बड़े व्यापारी से धन वसूली की जा रही है। ऐसे अधिकारी को नौकरी से हटा कर घर बिठा देना चाहिए क्योंकि इससे मुख्यमंत्री महोदय की निष्पक्ष और न्याय प्रिय छवि धूमिल हो रही है। ऐसे अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम करते हैं। शुद्ध रूप से यह अधिकारी दूसरी पार्टियों से सुपारी लेकर व्यापारियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। व्यापारियों की मांग है कि उन्हें इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारियों से मुक्त कराकर न्याय दिलाया जाए।

यह भी पढ़ें : पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार इनामी वाहन चोरी व पशु तस्करी गिरोह का सरगना अरेस्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें