कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, ट्रैक के पास क्या-क्या मिला…?, ATS और STF जांच में जुटीं

Derailment conspiracy
Share

Derailment conspiracy : रविवार रात कानपुर के अनवरगंज-कासगंज रूट पर कालिंदी एक्सप्रेस (14117) को पटरी से उतारने की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया। यह साजिश लोको पायलट की सूझबूझ के चलते विफल हुई. ट्रेन को रोकने के लिए ट्रैक पर एक भरा हुआ गैस सिलिंडर रखा गया था। यह सिलेंडर ट्रेन से टकराया. तभी तेज आवाज सुनकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इस घटना में कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।

बिल्हौर स्टेशन से पांच किमी पहले की घटना

बिल्हौर स्टेशन से पांच किलोमीटर पहले घटी इस घटना की जानकारी तुरंत लोको पायलट ने गार्ड को दी. गार्ड ने मेमो भेजकर स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया. इसके बाद जांच को पहुंची टीम को ट्रैक पर लोहे रगड़ने के निशान मिले. वहीं कन्नौज RPF इंस्पेक्टर ओपी मीणा ने ड्रैगन और सर्च लाइट की मदद से जब ट्रैक के आसपास देखा तो वह दंग रह गए. ट्रैक के आसपास कई संदिग्ध वस्तुएं मिलीं हैं.

घटनास्थल पर मिली संदिग्ध सामग्री

  • एलपीजी सिलिंडर: ट्रैक पर रखा गया था।
  • कांच की बत्ती लगी बोतल: संदिग्ध तरल पदार्थ के साथ।
  • माचिस: संदिग्ध उपयोग के लिए।
  • संदिग्ध झोला: बारूद जैसी सामग्री मिली।
  • मोमबत्ती

आशंका जताई जा रही है कि साजिशकर्ता ने किसी बड़े हादसे को अंजाम देने के लिए यह सभी वस्तुएं ट्रैक के आसपास इकट्ठा की थीं. अब ATS और STF द्वारा  घटना की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल से लोहे की वस्तुओं के रगड़ने के निशान मिले हैं। बरेली से अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. ट्रैक पर घास दबी हुई थी, जिससे लगता है कि साजिशकर्ता ट्रेन पलटने का इंतजार कर रहे थे। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई। एनआईए ने घटना से जुड़ी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। दरिया निवादा टोल प्लाजा और हाईवे के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है क्योंकि यह घटनास्थल से काफी पास है.

पिछली घटनाएं

  • पनकी में रेलवे ट्रैक पर मिली थी लोहे की पटरी।
  • चकेरी क्षेत्र में ट्रैक पर ईंट रखकर ट्रेन डिरेल करने की कोशिश।
  • मंधना में पटरी से छेड़छाड़ कर ट्रेन डिरेल की कोशिश।
  • फर्रुखाबाद में रेलवे लाइन में लकड़ी का टुकड़ा फंसाने की साजिश।

आखिर यह साजिश किसने की और क्यों की. इस मामले में जांच जारी है. वहीं सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी संदिग्धों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है ट्रैक पर जहां घटना हुई है उससे टोल प्लाजा की दूरी 100 से 150 मीटर थी. ऐसे में हो सकता है कि साजिशकर्ता इसी रास्ते से ट्रैक पर आए हों.

यह भी पढ़ें : Punjab : बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने PSPCL को दिए बिजली चोरी के खिलाफ विशेष जांच के निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें