Delhi Crime: पूर्व विधायक के घर के बाहर गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व एमएलए दीप मल्होत्रा के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया है। दिल्ली पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंचकर केस की जांच शरू कर दी है। रविवार शाम करीब 6:45 बजे घटना की जानकारी SHO पंजाबी बाग को सूचना मिली। निरीक्षण करने पर घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस मिले हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये लोग पैदल आए और घर के सामने हवाई फायरिंग कर चले गए।
Delhi Crime: कोई हताहत की नहीं है ख़बर
गोलीबारी की इस घटना से कोई भी घायल नहीं हुआ है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता को आज कोई धमकी मिलने की जानकारी नहीं है। हालांकि, उस पहलू पर भी जांच किया जा रहा है। इस घटना के संबंध में पुलिस मामला दर्ज कार्रवाई कर रही है। साथ ही गहन जांच के लिए क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। बता दें कि इससे पहले पंजाब के फरीदकोट में दीप मल्होत्रा के शराब ठेकों पर भी अटैक हुआ था।
ये भी पढ़ें- Deepfake: कोर्ट इंटरनेट को नियंत्रित नहीं कर सकता, डीपफेक के खिलाफ याचिका पर सुनवाई