
आपने अक्सर सुना होगा कि इंसान अपना रास्ता भूल जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि कोई ट्रेन अपना रास्ता भटक जाए? नहीं ना तो हम आपको ऐसी ही एक खबर बताने जा रहें जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे दरअसल बिहार में एक चलती ट्रेन अपना रास्ता भटक जाती है। कुछ दिन पहले ही सीवान में ट्रेन का पायलट चाय लेने चला गया लेकिन पायलट वहीं फाटक गिरा रहा था अब ये एक तरह का अजूबा ही हुआ। आपको बता दें कि ये घटना सीवान मशरख रेलखंड पर स्थित महाराजगंज के रगड़गंज ढाला की है।
दो एएसएम को इस लापारवाही के लिए किया गया निलंबित
इस लापारवाही के चलते सोनपुर डिवीज़न के डिविज़नल रेलवे मैनेजर, नीलमणि ने बछवाड़ा रेलवे स्टेशन के दो असिस्टेंट स्टेशन मास्टर्स को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा मामले के जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं कि आखिर इतनी बड़ी लापारवाही कैसे की जा सकती है इस लापारवाही से रेल विभाग पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहें हैं वहीं पूर्व मध्य रेलवे के चीफ़ पब्लिक रिलेशन्स ऑफ़िसर, बीरेंद्र कुमार ने इस घटना की पुष्टि की हैं साथ ही उन्होंने ऑफिसियल बयान बताते हुए बताया कि अमरनाथ एक्सप्रेस दूसरे रूट पर थी लेकिन अधिकारियों की गलती की वजह से उसका रूट चेंज हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना कई बार हो चुकी हैं ऐसी लापारवाही
ऐसी लापारवाही के चलते अक्सर कई बार दुर्घटनाओं के होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं खैर आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कभी कभी ट्रेन बिना फाटक गिराए ही निकल चुकी है और यह सिलसिला ऐसे ही कई सालों से चला आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी यदि यहां बड़ा हादसा हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। जिस सड़क पर यह क्रासिंग बना है वह भी काफी व्यस्त रहती है। जिस पर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। रेलवे अफसरों ने इस सबंध में बताया कि महाराजगनज-मशरक रेलवे खण्ड पर कोई भी क्रॉसिंग स्टेशन नहीं है, जिसकी वजह से दिक्कत होती है। इस लिए यहां पर ट्रेन को रोक कर ही फाटक गिराया जाता है।