120 फीट ऊंचा शिवलिंग, 6 हजार लीटर दूध से अभिषेक, अद्भुत नजारे को देख भाव विभोर हुए भक्त

Amazing view of devotion : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शिव भक्त एक अद्भुत नजारे के साक्षी बने. यहां स्थित 120 फीट ऊंची शिवलिंग का अभिषेक करने के लिए क्रेन बुलवाई गई. इसके बाद एक बड़े कलश में दूध भरकर क्रेन के माध्यम से शिवलिंग का दुग्धाभिषेक किया. इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए भक्तों का सैलाव उमड़ा.
500 फीट ऊंचाई तक जाने वाली क्रेन बुलवाई गई
इस अवसर पर भाव-विभोर भक्त नृत्य करते नजर आए. चहुंओर हर-हर महादेव के जयकारे गुंजायमान होने लगे. सावन के पवित्र माह में शहर के माँ पाताल भैरवी प्रांगण में स्थापित 120 फ़ीट ऊंचे शिवलिंग का महाअभिषेक किया गया।
इस विशालकाय शिवलिंग के अभिषेक के लिए भिलाई से 500 फ़ीट ऊंचाई तक जाने वाली क्रेन बुलवाई गई।
पहले जल से किया गया अभिषेक
कलश को क्रेन की सहायता से शिवलिंग के सबसे ऊपरी भाग के ऊपर तक पहुंचाया गया, जिससे महादेव का महाअभिषेक हो सके। शाम 6 बजे से शुरू हुए इस महाअभिषेक में पहले ढाई हजार लीटर जल से महा अभिषेक किया गया, फिर 6 हजार लीटर दूध से अभिषेक किया गया.
महादेव पर की गई पुष्पवर्षा
इस विशालकाय शिवलिंग पर पुष्प से भी अभिषेक किया गया, अंत मे शिवलिंग पर लेजर लाइटिंग के माध्यम से शिव की आकृति बनाई गई, और लेजर शो किया गया।
भक्ति गीतों पर नृत्य करते नजर आए भक्त
आयोजनकर्ता द्वारा डीजे साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई थी, जो पूरे आयोजन के दौरान शिव के भक्तिमय गीतों के अभिषेक के दौरान बजता रहा. शिव के भक्ति गीतों पर शिव भक्त नृत्य करते नजर आए। शाम 6 बजे से देर रात तक चले शिवलिंग के महाअभिषेक में बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरूष सहित हजारों की संख्या भक्त ने इस मनोहारी दृश्य को देख भाव विह्वल नजर आए. यह आयोजन राजनांदगाँव संस्कारधानी नगरी में माँ पाताल भैरवी प्रांगण में दूसरी किया गया।
रिपोर्ट : विपुल कनैया, संवाददाता, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
यह भी पढ़ें : भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने पर बिहार से यूपी तक सियासत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप