
वैशाख का महीना शुरु हो चुका है। इस महीने में शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर 2022 में अक्षय तृतीया (Akshaya tritiya 2022) का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस बार ये त्योहार 3 मई, मंगलवार (Akshaya Tritiya 2022 date) के दिन बेहद ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। हिंदू मान्यता के अनुसार हर शुभ काम के लिए इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं ऐसी कौन सी वो गलतियां हैं जिसे इस दिन करने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं।
खाली हाथ घर लौटना शुभ नहीं
अक्षय तृतीया के दिन शुभ फल प्राप्त करने के लिए सोने से बनी कोई वस्तु जरूर खरीदें। इस दिन घर खाली हाथ लौटना शुभ नहीं माना जाता है। यदि सोना खरीदना न हो तो आप क्षमतानुसार किसी अन्य धातु से बनी अपनी जरूरत का सामान भी खरीद सकते हैं।
घर में न रखें अंधेरा
मान्यता के अनुसार इस दिन घर के किसी भी कोने में अंधेरा नहीं रखना चाहिए। अगर आपके घर के किसी कोने में उजाला नहीं है, तो वहां दीपक जलाएं। साथ ही अपने घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाकर रखें। इससे मां लक्ष्मी खुश होंगी और उनकी कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
किसी को खाली हाथ न भेजें
अगर अक्षय तृतीया पर आपके घर में कोई जरूरतमंद आता है, तो उसे खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए। साथ ही किसी के साथ बुरा व्यवहार नहीं करना चाहिए। अगर आप अपने कार्यों का संपूर्ण फल पाना चाहते हैं, तो किसी जरूरतमंद को अन्न, वस्त्र आदि का दान करें और उसे खाली हाथ न जाने दें।
विष्णु-लक्ष्मी की एकसाथ करें पूजा
समृद्धि और सौभाग्य की इच्छा रखने वाले साधकों को अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की अलग-अलग पूजा नहीं करनी चाहिेए। ऐसा इसलिए मां लक्ष्मी भगवान विष्णु पति-पत्नी हैं। इस अवसर पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा करने पर ही अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2022: अपनी राशि अनुसार जरूर करें ये उपाय, रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा