बुलडोजर कार्रवाई पर अखिलेश का तंज… ‘भाजपा बसे-बसाये घरों को गिराकर सुख पाती है’

Akhilesh on bulldozer action
Share

Akhilesh on bulldozer action :  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष अखिलेश यादव ने यूपी में बुलडोजर एक्शन पर तंज किया है. उन्होंने लिखा ये है प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा। भाजपा बसे-बसाये घरों को गिराकर सुख पाती है। जिन्होंने अपने घर नहीं बसाये, पता नहीं वो दूसरों के घर गिराकर किस बात का बदला लेते हैं। हर गिरते घर के साथ भाजपा भी और भी नीचे गिर जाती है।

अमृतकाल के सूचनार्थ : आज लोकसभा फर्रुखाबाद के विधानसभा अमृतपुर के ग्राम उखरा में सालों से बसे 25 ग़रीब परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाकर, न जाने कितने बड़े-बूढ़ों, बीमारों, बच्चों, माताओं, बहनों, बेटियों को भरी बरसात में बेघर किया गया। ये राजनीतिक क्रूरता की हद है।

बता दें कि अखिलेश यादव पहले भी बीजेपी और प्रदेश सरकार पर बुलडोजर एक्शन को लेकर हमलावर रहे हैं. वहीं बुलडोजर मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भी अखिलेश ने लिखा था कि सर्वोच्च आदेश ने बुलडोजर को ही नहीं बल्कि बुलडोजर का दुरुपयोग करने वालों की विध्वंसक राजनीति को भी किनारे लगा दिया है. अब न बुलडोजर चल पाएगा, ना उसको चलवाने वाले, दोनों की पार्किंग का समय आ गया है. बता दें कि इस फैसले का कई विपक्षी दलों ने स्वागत करते हुए प्रतिक्रिया दी थी.

यह भी पढ़ें : CM आतिशी का ऐलान, सड़कों का निरीक्षण करेगी AAP सरकार, अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त बनाने का लक्ष्य

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें