विदेश

अफ़ग़ानिस्तान को बाहर से कंट्रोल नहीं किया जा सकता- इमरान ख़ान

ताजिकिस्तान: शंघाई सहयोग संगठन की ताजिकिस्तान में चल रही बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अफ़ग़ानिस्तान पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान को बाहर से नियंत्रित नहीं किया जा सकता।

इमरान ख़ान ने अपने भाषण में कहा, “अफ़ग़ानिस्तान का इतिहास कहता है कि वहां के लोग अपनी आज़ादी की क़ीमत समझते हैं और उन्हें बाहर से कभी भी कंट्रोल नहीं किया जा सकता।”

https://twitter.com/GovtofPakistan/status/1438765138107109377?s=20

उन्होने आगे कहा कि अचानक से हुई अमेरिका और उसके सहयोगियों की वापसी और तालिबान के सत्ता में आने की वजह से दुनिया एक नए हालात का सामना कर रही है।

इसके अलावा पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा, “सभी अफ़ग़ान नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा बेहद ही महत्वपूर्ण है। साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि अफ़ग़ानिस्तान दोबारा कभी भी आंतकवादियों के लिए एक सुरक्षित स्थान न बन सके।”

उन्होनें कहा कि तालिबान को भी सबको साथ लेकर चलने वाले वादे पूरे करने होंगे।

Related Articles

Back to top button