Delhi NCR

विपक्ष के महागठबंधन में शामिल होगी AAP! जानिए संजय सिंह ने क्या कहा?

यूपी निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) बस्ती पहुंचे। उन्होंने नुक्कड़ सभा कर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनता से अपील की। संजय सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र साफ है, जिसमें हाउस टैक्स हॉफ होगा साफ, वाटर टैक्स माफ होगा और मोहल्ला क्लीनिक खुलेगी। फ्री के मुद्दे पर विपक्ष के घेरने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता का पैसा है तो जनता को ही क्यों न दे दिया जाए।

नीतीश को अपना बॉस मानेंगे केजरीवाल?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इन सवालों का जवाब दिया है। पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल में संजय सिंह ने ना तो ‘हां’ में जवाब दिया और ना ही खुलकर ‘ना’ कहा। संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार से अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई है, जल्द ही सार्थक परिणाम आएंगे।

बता दें कि केजरीवाल की पार्टी AAP ने तो महज 10 साल में ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है। आज दो राज्यों (दिल्ली और पंजाब) में उनकी पूर्ण बहुमत की सरकारें चल रही हैं। वहीं बिहार में नीतीश कुमार को सरकार चलाने के लिए 7 दलों का सहारा लेना पड़ रहा है। यदि कोई भी दल समर्थन खींच ले तो सरकार भरभराकर गिर जाए।

ये भी पढ़ें: CM Kejriwal ने अमृतपाल सिंह पर हुई कार्रवाई को लेकर कही ये बड़ी बात

Related Articles

Back to top button