आदित्य ठाकरे ने MVA से बाहर निकली सपा पर किया पलटवार “महाराष्ट्र में सपा BJP की B टीम की…”

Aaditya Thackeray

Aaditya Thackeray

Share

Aaditya Thackeray: हाल ही में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दल शिवसेना (यूबीटी) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच तीखी तकरार देखने को मिली। शिवसेना के नेता मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और अखबार में विज्ञापन जारी किया। इस विवादित कदम के बाद सपा ने एमवीए से बाहर होने का ऐलान कर दिया।

सपा नेता अबू आजमी ने शिवसेना के इस कदम की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी बयानबाजी और बीजेपी की राजनीति में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी से नाता तोड़ने का निर्णय लिया है।

हमारे हिंदुत्व हृदय में राम

इस पर पलटवार करते हुए शिवसेनाके नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में सपा बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा नेता यहां चुनावों में बीजेपी का समर्थन करते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह अखिलेश यादव का सम्मान करते हैं और उनकी लड़ाई को समझते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के सपा नेताओं का रवैया अलग है।

आदित्य ठाकरे ने बाबरी मस्जिद विध्वंस पर विवादित पोस्ट को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा, “हमारा हिंदुत्व हृदय में राम और हाथ को काम देने वाला है। हम हिंदुत्व से कभी नहीं हटे। हमारा लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास है, जिसे हम ईमानदारी से निभा रहे हैं।”

सपा के इस फैसले के बाद एमवीए के भीतर एकता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। यह घटना गठबंधन में विचारधारा और राजनीति के अंतर को उजागर करती है। शिवसेना और सपा दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी-अपनी स्थिति को सही ठहराया है, जिससे गठबंधन में दरार गहरी हो गई है।

यह भी पढ़ें : मिजोरम में हथियार तस्करों पर NIA की छापेमारी, तीन गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप